Assam Flood Jihad : मुसलमान असम में कर रहे हैं, ‘बाढ जिहाद’ !
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का दावा
गुवाहाटी (असम) – असम में मूसलाधार वर्षा से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि इस बाढ़ के पीछे ‘बाढ जिहाद’ है । मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेघालय’ (यू.एस.टी.एम) के मालिक ने असम के विरुद्ध ‘बाढ जिहाद’ चला रखा है । हमलोग भूमि जिहाद (लैंड जिहाद) के विषय में तो बात करते हैं, पर महबूबुल हक (विश्वद्यालय के मालिक) ने असम के विरुद्ध बाढ़ जिहाद छेडा हुआ है । इसके लिए उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के वृक्ष काट डाले हैं ।
इस कृत्य को जिहाद ही कहना पड़ेगा । क्योंकि, यह कार्य जानबूझ कर किया गया है, ऐसा मुझे लगता है । यदि ऐसा नहीं होता, तो वे वनों की कटाई और पहाड़ को सपाट किए बिना भी भवन निर्माण करवा सकते थे, मल निकासी की व्यवस्था कर सकते थे । परंतु उन्होंने इस विषय में बिना जानकारी किए, भविष्य में आनेवाले संकट का विचार न कर, बुलडोजर चलवा कर वृक्ष कटवा दिए और पहाड़ सपाट करवा दिए । मुख्यमंत्री सरमा ने इसके पहले बंगाल के मुसलमान किसानों पर ‘खाद जिहाद’ का आरोप लगाया था । उन्होंने कहा था कि मुस्लिम किसान अधिकाधिक अनाज और सब्जियां उगाने के लिए बड़ी मात्रा में खाद का उपयोग कर रहे हैं । ऐसा अनाज खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।