Houston Protest : ह्यूस्टन (अमेरिका) में बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन

अमेरिकी सरकार से कार्यवाही करने की मांग

ह्यूस्टन (अमेरिका) – बांग्लादेश (Bangladesh) के हिंदुओं पर होने वाली हिंसा के विरोध में यहां ‘शुगर लैंड सिटी हॉल’ में ११ अगस्त सुबह ३०० से अधिक अमेरिकी, भारतीय और बांग्लादेशी हिन्दुओं ने प्रदर्शन किया । बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय पर हिंसा के विरोध में त्वरित और निर्णायक कार्यवाही करने का आवाहन उन्होंने राष्ट्रपति जो बायडेन से किया । साथ ही उन्होंने प्रशासन की ओर से हिन्दुओं को सुरक्षा देने की मांग की ।

१. ‘ग्लोबल व्हाईट्स फाॅर बांग्लादेश’ इस संगठन ने ‘बांग्लादेश के हिन्दुओं को बचाओ’ (Save Hindus In Bangladesh) इस शीर्षक से यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया था । विरोध में सहभागी हुए लोगों ने बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हिंसा और अत्याचार रोकने की मांग करने वाले पोस्टरों पर संदेश लिखे ।

२. इस समय ‘हिन्दुओं का नरसंहार रोको’, ‘अब उठ खडे हो’, ‘हिन्दुओं का जीवित रहना महत्वपूर्ण’, ‘हम पलायन नहीं करेंगे, नहीं छुपेंगे’ ऐसे नारे भी लगाए गए।

३. इस समय विश्व हिंदू परिषद और ‘हिन्दू ऐक्शन’ इस संगठन के प्रतिनिधि अचलेश अमर ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम बांग्लादेश के हमारे बंधुओं और भगिनियों के पीछे खडे हैं । हम बांग्लादेश की सरकार से दोषियों के साथ तत्काल उचित न्याय करने की और वहां सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हैं ।