सप्तर्षि की आज्ञा के अनुसार गोवा के सनातन संस्था के आश्रम में तथा कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में संपन्न हुआ ‘चामुंडा होम’ !
कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में संपन्न हुआ ‘चामुंडा होम’ !
रामनाथी (गोवा) / कुरुक्षेत्र (हरियाणा) – सप्तर्षि की आज्ञा के अनुसार रामनाथी (गोवा) के सनातन संस्था के आश्रम में तथा कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में २१ जुलाई को ‘चामुंडा होम’ संपन्न किया गया । रामनाथी के सनातन संस्था के आश्रम में श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा नीलेश सिंगबाळजी तथा ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र में स्थित श्री कात्यायनी देवी के मंदिर में श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळजी की वंदनीय उपस्थिति में ‘चामुंडा होम’ संपन्न हुआ । इन दोनों अनुष्ठानों के समय ‘तीसरे विश्वयुद्ध में सर्वत्र के साधकों की रक्षा हो’, इसके लिए प्रार्थना की गई ।
गुरुपूर्णिमा के दिन ‘चामुंडा होम’ करने के विषय में सप्तर्षि द्वारा बताए सूत्र७ जुलाई २०२४ को चेन्नई में संपन्न २४६ वें सप्तर्षि जीवनाडी-पट्टिका के वाचन में महर्षि ने कहा था, ‘वर्ष २०२४ की गुरुपूर्णिमा के उपरांत ग्रहगोचर के अनुसार पृथ्वी पर तीसरे विश्वयुद्ध के संकेत दिखाई देने लगेंगे । इस अवधि में पृथ्वी पर विभिन्न प्रदेशों में युद्धजन्य स्थिति उत्पन्न होगी । आगे होनेवाले तीसरे विश्वयुद्ध में सर्वत्र के साधकों की रक्षा हेतु यज्ञ-यागों की आवश्यकता है । इसके लिए २१ जुलाई २०२४ को अर्थात गुरुपूर्णिमा के दिन श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी एवं श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी श्री चामुंडादेवी के प्रीत्यर्थ यज्ञ करें । श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी जहां महाभारत का युद्ध हुआ था, उस कुरुक्षेत्र की युद्धभूमि पर जाकर दोपहर १२ से १ बजे के मुहूर्तकाल में, तथा श्रीसत्शक्ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम में एक ही समय पर ‘चामुंडा होम’ संपन्न करें ।’ (२२.७.२०२४) |