Protest Outside UN HQ : बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में संयुक्त राष्ट्रों के मुख्यालय के सामने हिन्दुओं के विरोध प्रदर्शन !
हिन्दुत्वत्वनिष्ठ संगठन ‘हिन्दू एक्शन’ ने की पहल !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व के विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किए जा रहे हैं । बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा हेतु ‘हिन्दू एक्शन’ नाम के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ने ९ अगस्त को संयुक्त राष्ट्रों के मुख्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । इसके साथ ही न्यूयॉर्क के अनेक स्थानों के बाहर भी इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए गए ।
अमेरिका के रिपब्लिकन दल के सांसद पैट फैलन ने भी इस हिंसा पर चिंता व्यक्त कर बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को लक्ष्य बनाने की घटनाओं की निंदा की । इस अवसर पर सामाजिक माध्यमों पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हिंसा तथा तथा धार्मिक उत्पीडन की कडे शब्दों में निंदा करता हूं । मैं बांग्लादेश की अंतरिक सरकार को बांग्लादेश के लोगों के समान हितों के लिए कार्य करने की तथा इस हिंसा को तुरंत रोकने का अनुरोध करता हूं’ ।
पैरिस में सोमवार, १२ अगस्त को होगा आंदोलन !
बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाने हेतु फ्रांस की राजधानी पैरिस में १२ अगस्त को दोपहर ३ बजे आंदोलन किया जाएगा । इसके लिए आयोजक संगठनों ने पैरिस के सभी हिन्दुओं को एकत्रित होने का आवाहन किया है । यह आंदोलन यहां के ‘प्लेस डे ला रिपब्लिक’ (रिपब्लिक स्क्वेयर) में होगा, ऐसा बांग्लादेश के हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘सनातन प्रभात’ को सूचित किया ।
संपादकीय भूमिकासंयुक्त राष्ट्रों के मुख्यालय के सामने हिन्दू विरोध प्रदर्शन करते हैं, यह अभिनंदनीय है । संपूर्ण विश्व के हिन्दुओं ने बडे स्तर पर प्रभावशाली संगठन बनाया, तो उससे विश्व के हिन्दुद्वेषियों पर धाक जमेगी, यह भी उतना ही सत्य है ! |