पूर्व भारत में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विविध स्थानों में गुरुपूर्णिमा भावपूर्ण वातावरण में संपन्न !
कोलकाता (बंगाल) गुरुपूर्णिमा का आयोजन
कोलकाता (बंगाल) – यहां गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया । यहां ‘भारतीय साधक समाज’ के संस्थापक श्री. अनिर्बान नियोगी तथा हिन्दू जनजागृति समिति की बबिता गांगुली ने उपस्थित जिज्ञासुओं को संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
झारखंड में विविध स्थानों पर गुरुपूर्णिमा संपन्न !
कतरास की गुरुपूर्णिमा महोत्सव में संतों का मार्गदर्शन
कतरास (झारखंड) – यहां के खेमका भवन में गुरुपूर्णिमा का आयोजन किया गया । इस गुरुपूर्णिमा में कोलकाता की शास्त्र धर्म प्रचार सभा के सहसचिव तथा ‘ट्रूथ’ साप्ताहिक के संपादक पू. डॉ. शिबनारायण सेनजी एवं पू. प्रदीप खेमकाजी ने मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम में पू. (श्रीमती) सुनीता खेमकाजी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
धनबाद की गुरुपूर्णिमा को समाज से मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
धनबाद (झारखंड) – यहां के राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर ‘तरुण हिन्दू’ के संस्थापक डॉ. नील माधव दास तथा हिन्दू जनजागृति समिति की कु. कनक भारद्वाज ने उपस्थित जिज्ञासुओं को संबोधित किया ।
रांची की गुरुपूर्णिमा महोत्सव भावपूर्ण वातावरण में संपन्न
रांची (झारखंड) – यहां के माहेश्वरी भवन में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, झारखंड के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत रायपत तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शंभू गवारे ने उपस्थित जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया ।