United Nations : संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश की हिंसा का विरोध करते हुए ‘हिन्दू’ शब्द टाल दिया !

(और इनकी सुनिए…) ‘हम वांशिक हिंसा के विरोध में हैं !’

फरहान हक

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दुओं को लक्ष्य बनाए जाने की घटनाओं का विविध लोगों द्वारा विरोध होते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इस पर टिप्पणी की है । ऐसा होते हुए उसने ‘हिन्दू’ शब्द का नामोल्लेख करना टाला है । संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि, हम वांशिक आधार पर होने वाले आक्रमण और हिंसा को प्रोत्साहन देने के विरोध में हैं ।

फरहान हक ने कहा कि, बांग्लादेश में हाल ही में कुछ सप्ताह से चल रही हिंसा समाप्त होगी । इसकी हम पुनः एक बार निश्चिति करना चाहते हैं । हम निश्चित रूप से बांग्लादेश की सरकार और लोगों की आवश्यकता के अनुरूप ही उन्हें समर्थन देने को तैयार हैं ।

संपादकीय भूमिका

भारत के ईसाई अथवा मुसलमान के विरोध में तनिक भी कुछ हुआ, तो संयुक्त राष्ट्र ‘यह समुदाय संकट में है’, ऐसा कहकर भारत के हिन्दुओं को कटघरे में खडा करता है । लेकिन अब बांग्लादेश की स्थिति पर बोलते हुए ‘हिन्दू’ शब्द का उल्लेख करने की हिम्मत भी उन्होंने नहीं की । ऐसी दोहरी नीति वाले संयुक्त राष्ट्र का भारत सरकार विरोध करेगी क्या ?