(और इनकी सुनिए…) ‘यदि मुसलमान संगठित हुए, तो पूरी शक्ति का उपयोग करने पर भी उन्हें रोकना असंभव होगा !’ – हसीब अन्सारी
बरेली के हसीब अन्सारी की भडकाऊ वाट्स एप पोस्ट !
बरेली (उत्तर प्रदेश) – हाल-ही-में यहां के नवाबगंज क्षेत्र में रहनेवाले हसीब अन्सारी द्वारा भडकाऊ वाट्सएप पोस्ट प्रसारित कर वातावरण बिगाडने की घटना सामने आई है । इस पोष्ट में हसीब ने लिखा है कि यदि मुसलमान एकत्रित हुए, तो पूरी शक्ति का उपयोग करने पर भी उन्हें रोकना असंभव होगा ! यहां के हिंदू संगठनों ने हसीब अन्सारी के विरोध में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट (दाखिल) किया है । पुलिसकर्मियों ने इस प्रकरण पर ध्यान दिया है तथा अन्वेषण आरंभ किया है ।
हसीब की आवेशयुक्त वाट्सएप पोस्ट की पृष्ठभूमि पर बरेली के विहिंप कार्यकर्ता हिमांशू पटेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हसीब पर कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।
संपादकीय भूमिकायदि मुसलमानों के विरुद्ध किसी हिन्दू नेता ने इस प्रकार का वक्तव्य किया होता, तो अब तक पुरो(अधो)गामी तथा धर्मनिरपेक्षतावादी एवं साम्यवादी लोगों ने एकजुट हो कर हल्ला मचाया होता ! |