SANATAN PRABHAT EXCLUSIVE : हमारी सुरक्षा के लिए प्रयास करें, अन्यथा २-३ वर्षों में बांग्लादेश से हमारा संपूर्ण नाश हो जाएगा !
|
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के हिन्दू नरक-यातना भोग रहे हैं । यह सनातन प्रभात के प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष वहां के हिन्दुओं के मुख से सुना । देश के कुछ भागों के हिन्दुओं से मोबाइल से संपर्क करने पर उन्होंने अपनी दयनीय स्थिति की जानकारी दी । एक हिन्दू अभियंता से बात होने के उपरांत उसने २ घंटे उपरांत पुनः संपर्क कर ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि से दयापूर्ण विनती की कि “हमारी सुरक्षा के लिए प्रयत्न करें, अन्यथा २-३ वर्षों में बांग्लादेश से हमारा संपूर्ण नाश हो जाएगा।” आप प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों को बताएं कि हमारी रक्षा के लिए कुछ तो करें ! भारत सरकार को हमारी स्थिति की कोई कल्पना ही नहीं !
१. हम पिछली ३ रातों से सोए नहीं !
एक गांव के हिन्दू से चर्चा करने पर उसने बताया कि हमारे गांव में हिंदुओं के केवल ५० घर हैं। हम २०० हिन्दू जैसे तैसे रह रहे हैं । हम पिछली ३ रातों से सोए नहीं । मुसलमान हमारे ऊपर कभी भी आक्रमण कर सकते हैं, ऐसी स्थिति है ।
२. हमें घर छोडकर बाहर जाने से मना किया गया है !
एक बडे शहर के प्रतिष्ठित हिन्दू से संपर्क करने पर उसने मोबाइल नहीं उठाया । उन्होंने संदेश के द्वारा सनातन प्रभात के प्रतिनिधि से संवाद किया । उन्होंने कहा कि, “हमें घर छोडकर बाहर जाने से मना किया है । मैं आपसे बात भी नहीं कर सकता।” यहां की स्थिति अत्यंत भयावह है ।
कुछ हिन्दुओं ने उनके नाम का उल्लेख न करने की विनती पर वहां की भयानक स्थिति के कुछ वीडियो और छायाचित्र भेजे हैं ।