Bangladesh : मोहम्मद युनूस बांग्लादेश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त
ढाका (बांग्लादेश) – शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद का त्यागपत्र देने के उपरांत बांग्लादेश में अब अन्तरिम सरकार की स्थापना होगी । इसके लिए राष्ट्रपति पद के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस की एकमत से नियुक्ति की गई है । ६ अगस्त रात्रि में बांग्लादेश के राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है । इस बैठक में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ ही आंदोलनकारी छात्रों के प्रतिनिधि, साथ ही तीनों सुरक्षा दलों के प्रमुख उपस्थित होने का कहा जा रहा है ।
मोहम्मद युनूस को शेख हसीना का विरोधी माना जाता है । साथ ही वे भारत के विरोध में भी वक्तव्य करते रहते हैं ।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया नजरबंदी से छूटी
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में अब सेना द्वारा देश चलाया जा रहा है । सेना ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नैशनल पार्टी दल की अध्यक्षा खलिदा जिया (आयु ७८ वर्ष) को नजरबंदी से मुक्त किया है । वे शेख हसीना की कट्टर विरोधी हैं । भ्रष्टाचार के आरोपों के अंतर्गत उन्हें कारावास का दंड हुआ था । वह दंड पूरा करने के उपरांत वे नजरबंद थीं । उन्हें अब उपचारों के लिए चिकित्सालय में भरती किया गया है । नजरबंदी से छूट जाने के पश्चात खलिदा जिया ने कहा, ‘हमें हमारे देश की रचना करनी है । जो कुछ हो रहा है, वह देश के लिए अच्छा नहीं है । देश में हो रही जीवित एवं संपत्ति की हानि रोकनी चाहिए ।’