S Jaishankar : बांग्लादेश की गतिविधियों पर हमारा ध्यान हैं ! – विदेशमंत्री एस. जयशंकर

  • सर्वदलों की बैठक में विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने दी जानकारी

  • शेख हसीना ने भविष्‍य के विषय में कुछ भी नहीं कहा, ऐसा स्‍पष्‍ट किया

सर्वदलीय बैठक

नई देहली – विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘बांग्लादेश की परिस्‍थिति को ध्यान में लेते हुए हम उस पर दृष्टि रखे हुए हैं । हमने शेख हसीना के विषय में कोई भी निर्णय लिया नहीं है ।’ बांग्लादेश की अस्‍थिरता की पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार ने ६ अगस्त को सर्वदलों की बैठक बुलाई थी । तब उन्होंने यह जानकारी दी । उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में १२-१३ सहस्र भारतीय हैं ।

इन भारतीय छात्रों को अभी से विमानों द्वारा भारत में लाने की आवश्‍यकता नहीं है ।’ इस बैठक के अध्‍यक्षपद पर प्रधानमंत्री मोदीजी थे । इस बैठक में भाजपा, कांग्रेस, जनता दल (संयुक्‍त), समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्‍ट्रीय जनता दल आदि दलों के नेता उपस्‍थित थे ।

डॉ. एस. जयशंकर ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘शेख हसीना को भारत में रहना है अथवा अन्य किसी देश में ? इस विषय में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है । मैंने शेख हसीना से बातचीत की है । उन्होंने अपनी भविष्‍य-योजना के विषय में कुछ भी नहीं कहा है ।’