असम में ‘लव जिहाद’ करनेवालों के लिए ऐसा कानून बनाएंगे जिसमे आजीवन कैद का दंड दिया हो !

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा घोषणा !

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

गु‍वाहाटी (असम) – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ‘लव जिहाद’ कानून के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि असम में भी ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बनाया जाएगा । इस कानून में आजीवन कारावास की शिक्षा का प्रावधान किया गया है । उसी प्रकार इस कानून के चलते मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना हिन्दू तथा मुसलमान एक-दूसरे की भूमि क्रय नहीं कर सकेंगे । असम के गोलपारा जिले में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं । इसलिए समाज के लोगों को भूमि का विक्रय करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी, मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में ऐसी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने ऐसी जानकारी भी दी कि असम में आदिवासी समाज के लोगों की भूमि के अधिकारों की सुरक्षा हेतु कानून भी बनाया जाएगा ।

असम में जन्मे लोगों को ही नौकरी मिलेगी !

मुख्‍यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य में केवल ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिनका जन्म असम राज्य में हुआ है । राज्य की बदलती जनसंख्या की चिंता बढती जा रही है । इसलिए ऐसा किया जा रहा है । ‍स्थानीय लोगों को नौकरी देने की नीति २ माह में अपनाइ जाएगी ।

संपादकीय भूमिका ​

केंद्र सरकार को ही पूरे देश के लिए ऐसा कानून बनाना चाहिए !