Gangajal Taj Mahal : ताजमहल के गुंबद पर हिन्दू महिला ने चढ़ाया गंगाजल !

आगरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के ताजमहल में २ दिनों में गंगाजल चढ़ाने की दूसरी घटना सामने आई है । ५ अगस्त के श्रावण सोमवार को ताजमहल के मुख्‍य गुंबद पर हिन्दू महिला ने जल चढ़ाया और भगवा कपड़ा फहराया था । वह एक बोतल में गंगाजल लाई थी । इस घटना का समाचार मिलते ही वहां के सुरक्षाकर्मियों ने इस महिला को पकड़ लिया । २ दिन पहले भी ताजमहल के भीतर २ युवकों ने ‘ओम’ का स्‍टीकर सटाकर उसपर बोतल में लाया हुआ गंगाजल चढ़ाया था ।

संपादकीय भूमिका

ऐसी घटनाएं रोकनी हों, तो केंद्र सरकार ताजमहल की सच्चाई सामने लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे !