SC On Delhi Coaching : कोचिंग सेंटर्स बच्चों के प्राणों से खेल रहे हैं !
देहली के कोचिंग सेंटर की दुर्घटना पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी !
नई देहली – देहली के राऊ कोचिंग सेंटर के तलघर (बेसमेंट) में पानी भर जाने से ३ छात्रों की मृत्यु हो गई । इस प्रकरण की याचिका पर सुनवाई करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने कहा, ‘हमें कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा की चिंता है । कोचिंग सेंटर्स बच्चों के प्राणों से खेल रहे हैं । वे डेथ सेंटर (मृत्यु के केंद्र) हैं ।’ न्यायालय ने केंद्र सरकार एवं देहली के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर पूछा है ‘क्या कोचिंग सेंटर में सुरक्षा नियम लागू किए गए हैं ?’
न्यायालय ने कहा है, ‘हमें लग रहा है कि यदि कोचिंग सेंटर्स सुरक्षा के मानदंड की आपूर्ति नहीं करते, तो उनको ऑनलाईन पद्धति से पढाना आरंभ करना चाहिए । वर्तमान में हम यह नहीं कर रहे हैं ।’
देहली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देनेवाले को १ लाख रुपए का दंड
इस प्रकरण में देहली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने इस समय कोचिंग सेंटर फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को १ लाख रुपए का दंड सुनाया ।
संपादकीय भूमिकासर्वोच्च न्यायालय के ध्यान में जो आता है, वह पुलिस, प्रशासन एवं सरकार के ध्यान में क्यों नहीं आता ? |