Nitesh Rane : हिन्दुओं की हड़पी गई भूमि वापस मिलने में सहायता होगी ! – नितेश राणे, भाजपा विधायक
मुंबई – ‘वक्फ बोर्ड के अधिकार और कार्यपद्धति में सुधार के लिए विधेयक लाने का निर्णय स्वागतयोग्य है । इससे ‘भूमि जिहाद’ के माध्यम से होनेवाले अतिक्रमण और इस्लामीकरण रुकेगा । हिन्दू समाज की हड़पी गई भूमि वापस मिलने में सहायता होगी । संपूर्ण हिन्दू समाज की ओर से मोदी सरकार का आभार ।’ ऐसी प्रतिक्रिया भाजपा के विधायक नितेश राणे ने व्यक्त की है ।
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) August 4, 2024