Raebareli Fake Birth Certificate : उत्तरप्रदेश के ६ गावों से २० सहस्र नकली जन्म प्रमाणपत्र बनाए गए !
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश आतंकवादविरोधी पथक ने राज्य के रायबरेली जिले के सलोन तहसील के ६ गावो में लगभग २० सहस्र लाेगों के ऑनलाईन जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के प्रकरण में अब तक १० लोगों कोे बंदी बनाया है । उनमे कुछ लोगों के नाम गोविंद केसरी, आकाश, संजीव सिंह, वैभव उपाध्याय, सलमान अली तथा शाहनवाज हैं । इन लोगों ने देश में घुसपैठ करनेवाले रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुसलमानों को नकली जन्म प्रमाणपत्र दिए थे । सभी जन्म प्रमाणपत्र गांव के ग्राम विकास अधिकारी की डिजिटल स्वाक्षरी से खानगी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाईन जारी किए हैं । अधिकाऱी के साथ ४ लोगों को इससे पूर्व ही बंदी बनाया गया था ।
6 villages in Uttar Pradesh make 20,000 fake birth certificates.
▫️Scam benefited Rohingya and Bangladeshi Mu$|!m infiltrators.
▫️10 people arrested so far.
👉 The real question:
How did the police and intelligence agencies, not get the tiniest hint, while this massive racket… pic.twitter.com/hjtfLVLR4R— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 4, 2024
पाप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य सम्मिलित
इस प्रकरण में आतंकवादविरोधी पथक ने प्रतिबंधित जिहादी संगठन पाप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक सदस्य को बंदी बनाया था । उससे जब्त किए सभी दस्तावेज रायबरेली के पलाही गांव के पते पर सिद्ध किए थे । पलाही गांव के पास स्थित जन सुविधा केंद्र से ये दस्तावेज जारी किए गए थे । इस बंदीवान सदस्य ने इस बात को स्वीकार किया कि केरल, महाराष्ट्र तथा गुजरात राज्यों में अनेकों के जन्म प्रमाणपत्र रायबरेली से बनाए गए हैं ।
संपादकीय भूमिका
|