J&K Govt. Employees Dismissed : कश्मीर में आतंकवादियों की सहायता करने वाले ६ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों के लिए काम करने वाले ६ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वे उस पैसे से नशे का व्यवसाय कर आतंकियों की सहायता कर रहे थे। इन ६ लोगों में से ६ पुलिसकर्मी तथा १ शिक्षक है । इनमें हवलदार फारूक अहमद शेख, खालिद हुसैन शाह, रहमत शाह, इरशाद अहमद चाकू , सैफ दीन सरकारी शिक्षक नजम दीन सम्मिलित हैं। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधित आतंकवाद से जुडे थे । अगस्त २०१९ में अनुच्छेद ३७९ हटाए जाने के पश्चात से ऐसे ७० राष्ट्रविरोधी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है ।
5 Policemen and a teacher dismissed on charges of involvement in Narco Terror funding
Not only should they be dismissed, but the government should also make efforts to imprison them and ensure that they receive death penalty.#AntiTerrorOperationpic.twitter.com/EMzKLbWAtR
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 3, 2024
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को न केवल निलंबित किया जाना चाहिए, अपितु सरकार को उन्हें कारावास में डालकर फासी की सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए ! |