गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक इमारत पर विवाद के कारण मेजर सरस त्रिपाठी (सेनानिवृत्त) पर आक्रमण : त्रिपाठी की बेटी घायल
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां ‘अंतरिक्ष ग्रीन अपार्टमेंट’ के सचिव तथा सेनानिवृत्त मेजर सरस त्रिपाठी पर इस इमारत में रहनेवाली दो महिलाओं सुधा चौधरी तथा संगीता श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार के आरोप पर आक्रमण किया । इस समय त्रिपाठी की रक्षा के लिए आगे आई उनकी बेटी घायल हो गई । इस प्रकरण की पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की गई है । पुलिस इस घटना की जांच कर रही है । सुधा चौधरी इस अपार्टमेंट की पूर्व सचिव हैं तथा उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था । कार्यकाळ समाप्त होने के पश्चात भी उन्होंने पद छोडने से मना कर दिया था । सुधा चौधरी और संगीता श्रीवास्तव ने इमारत की सुरक्षा का ठेका नए प्रतिष्ठान को देने का विरोध किया । इसी विवाद पर आक्रमण की यह घटना घटी ।