हिन्दू युवती को भगा ले जानेवाले मुसलमान युवक के घर की गांववासियों द्वारा तोडफोड एवं आगजनी की गई !
बरेली (उत्तर प्रदेश) की घटना
बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां सद्दाम नामक मुसलमान युवक पडोसी हिन्दू युवती को प्रेम-जाल में फंसाकर भगाकर ले गया था । इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों को ढूंढा तथा युवती को अभिभावकों के कब्जे में दिया, जबकि सद्दाम को बंदी बनाया । तदनंतर गांववासियों ने सद्दाम के घर पर आक्रमण कर तोडफोड करते हुए आगजनी की । गांववासियों के आक्रमण की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई । इस समय पुलिस के वाहनों पर पथराव किया गया । अधिक पुलिस दल नियुक्त कर परिस्थिति नियंत्रित की गई है । वर्तमान में यहां पुलिस व्यवस्था रखी गई है ।
संपादकीय भूमिकाजनता के द्वारा इस प्रकार का विस्फोट होने के लिए धर्मांध उत्तरदायी हैं । कानून बनाकर भी ऐसी घटनाएं रुकती नहीं हैं । इसलिए अब जनता ही कानून अपने हाथ में लेने लगी है, क्या यह सभी के लिए सोचने जैसी स्थिति नहीं ? |