2000 Currency Printing Cost : २ सहस्र रुपए मूल्य के नोटों की छपाई के लिए खर्च हुए थे १२ सहस्र ८७७ करोड रुपए !
नई देहली – केंद्र सरकार द्वारा वर्ष २०१६ में नोटबंदी के समय चलन में लाए २ सहस्र रुपयों के नोट रिजर्व बैंक ने पिछले वर्ष चलन से बंद किया । इन नोटों की छपाई करने और इसे नष्ट करने के लिए १२ सहस्र ८७७ करोड रुपया खर्च हुआ था, ऐसी जानकारी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में पूछे गए प्रश्न पर दी ।