Bihar Student Firing : बिहार के सुपौल प्राथमिक कक्षा में ( प्री-प्राइमरी सेक्शन ) के लडके ने तीसरी कक्षा के छात्र पर गोली चलाई !
सुपौल (बिहार) – त्रिवेणीगंज क्षेत्र के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाले सात वर्षीय छात्र ने तीसरी कक्षा में पढने वाले एक लडके पर गोली चला दी ! लडके के हाथ से बंदूक नीचे की ओर मुड जाने के कारण गोली उसके बाएं पैर के तलवे में लगी। घायल छात्र का उपचार किया जा रहा है तथा बताया जा रहा है कि वह संकट से बाहर है !
Nursery student brings a gun to school; shoots a student of the third standard !
📍 Supaul, Bihar
👉 Such incidents showcase the extent to which our society is morally degraded, isn't it ?
Image Credit : @Bhaaratsamvad #CrimeWatch pic.twitter.com/HcHlDzDdeE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 1, 2024
तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले लडके का नाम आसिफ है। ३१ जुलाई २०२४ की प्रातः, वह नमाज पढ़कर अपनी कक्षा में लौटा, तभी एक सात वर्षीय लडका उसकी कक्षा में आया और आसिफ पर गोली चला दी । घटना से प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में भय व्याप्त है ।
संपादकीय भूमिकाइतना छोटा लडका बंदूक कैसे पा सकता है ? यह बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है ! |