Hamas : खालिद मेशाल इस्माइल को हमास का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा
हनिया की हत्या के बाद हमास का निर्णय
जेरूसलम – जिहादी आतंकी संगठन हमास के प्रमुख इस्माइल हानियेह के तेहरान में मृत्यु के बाद अब उनके स्थान पर खालिद मेशाल को नियुक्त किया जाएगा । १९९७ में इजराइल ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में खालिद मेशाल की हत्या का प्रयास किया थी । मेशाल को विष का इंजेक्शन लगाया गया; किंतु वह बच गया। इस घटना के बाद उन्हें विश्व भर में पहचान मिली । निर्वासन के समय वह हमास के नेता बने ।
इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मध्य पूर्व में तनाव !
हमास के मुखिया इस्माइल हनियेह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान की राजधानी तेहरान आए थे । उस समय उन पर मिसाइलों से आक्रमण कर उन्हें मार दिया गया था । कहा जाता है कि यह हत्या इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने की थी । इस्माइल हानिया की हत्या के बाद मध्य पूर्व के देशों में तनाव बढ गया है । गाजा में संघर्ष मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध में बदल सकता है । इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि आने वाले दिन इजरायल के नागरिकों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे ।