Nitesh Rane : अगस्त के पहले सप्ताह से हिन्दू जनआक्रोश रैलियों का प्रारंभ होगा ! – विधायक नितेश राणे, भाजपा
लव जिहाद, लैंड जिहाद और वक्फ बोर्ड से संबंधित विषय लिए जाएंगे
मुंबई – भाजपा (BJP) लव जिहाद, लैंड जिहाद और वक्फ बोर्ड से संबंधित विषय अधिक आक्रामक रूप से लेने वाली है । हम संबंधित स्थान पर स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की सहायता से रैलियां निकालने वाले हैं । भाजपा से संबंधित सकल हिन्दू समाज की ओर से ४ अगस्त को करमाला (सोलापुर) में तथा १४ अगस्त को अमरावती में हिन्दू जनआक्रोश रैली निकाली जाने वाली है ।
The Hindu Jan Akrosh Morcha to commence from the first week of August. – MLA, @NiteshNRane, BJP.
▫️The rally will deal with and spread awareness on topics related to Love J!h@d, Land J!h@d and W@qf Board.
👉 It is unfortunate that when Shiv Sena and BJP is in power, the Hindus… pic.twitter.com/Oe4wQqfWff
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 1, 2024
इन दोनों स्थानों पर लोकसभा में भाजपा पराजित हुई है । वर्ष २०२२ में राज्य में पहली बार हिन्दू जनआक्रोश रैलियां निकली थीं । वर्ष २०२३ में राज्य में २४ से अधिक रैलियां निकाली गईं । विश्व हिन्दू परिषद और सनातन संस्था ने ये रैलियां निकाली थीं, ऐसी जानकारी भाजपा के विधायक नितेश राणे ने दी । ‘इन रैलियों का नेतृत्व कोई भी नेता, पार्टी अथवा संगठन नहीं करेगा । ‘अपने धर्म के लिए लडना चाहिए’, ऐसी इच्छा रखने वाले हिन्दू ही इस रैली में उतरेंगे’, ऐसा भी उन्होंने कहा ।
संपादकीय भूमिकाराज्य में शिवसेना और भाजपा की सरकार होते हुए हिन्दुओं को ऐसी रैलियां न निकालना पडे । सरकार को ही कठोर कार्यवाही और कानून बनाना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! |