Swapnil Kusale Bronze : स्वप्निल कुसाले ने निशानेबाजी में जीता कांस्यपदक !
पेरिस ओलंपिक २०२४
पेरिस (फ्रांस) – यहां चल रही ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने ५० मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा ‘थ्री पोजीशन’ में कांस्यपदक जीता है । इस कारण वह खाशाबा जाधव के उपरांत ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाला महाराज का दूसरा खिलाडी बना है । स्वप्निल मूलरूप से कोल्हापुर का रहने वाला है । इस ओलंपिक में भारत ने अभी तक कुल ३ पदक जीते हैं । ये तीनों कांस्यपदक हैकर निशानेबाजी में ही मिले हैं ।
स्वप्निल कुसाले को रेलवे में पदोन्नति मिलेगी !
मध्य रेलवे के पुणे विभाग में टीटीई के रूप में कार्यरत स्वप्निल कुसाले के पदक जीतने के कारण पदोन्नति दी जाएगी, ऐसी जानकारी रेलवे के महाव्यवस्थापक रामकरण यादव ने दी ।