Nihang Sikhs Killed Hindu : पंजाब में निहंगों ने एक हिन्दू दुकानदार की उसके घर के बाहर हत्या कर दी !
|
(योद्धा सिख जो नीले कपडे पहनते हैं और हथियार रखते हैं उन्हें निहंग सिख कहा जाता है।)
तरनतारन (पंजाब) – तरनतारन जिले में ६ निहंग सिखों ने शम्मी पुरी नाम के एक हिन्दू दुकानदार की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी । इस समय निहंगों ने शम्मी पुरी के भाई और बेटे पर भी जानलेवा आक्रमण किया । दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये । यह घटना ३० जुलाई की शाम की है । बताया जा रहा है कि घटना पैसे के विवाद के कारण हुई । शम्मी का किसी से १ करोड ७५ लाख रुपये को लेकर विवाद था और निहंग शम्मी से ये पैसे मांग रहे थे । इसे लेकर शम्मी को अक्सर दूरभाष पर धमकियां मिलती रहती थीं ।
Nihangs in Punjab murder Hindu Shopkeeper outside his home
Son and brother also targeted in fatal attack
Murder allegedly linked to dispute over money
Given the persistent criminal activities by Nihangs, there should be a discussion on whether they should retain the right to… pic.twitter.com/hvl1mdhcKI
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 31, 2024
१. यहां ६ निहंग सिख एक इनोवा चार पहिया गाडी में आए और शम्मी पुरी को घर के बाहर बुलाया । जब पुरी बाहर आये तो इन निहंगों ने उसकी पिटाई करना आरंभ कर दी । फिर तलवार से वार किया । बचाने आए बेटे करण और भाई पर भी हमला किया । शम्मी पर आक्रमण का समाचार सुनकर पडोसी बाहर आ गए । इसके बाद निहंग भागने लगे । पडोसियों ने भी उनका पीछा किया । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यम पर वायरल हो रहा है ।
२. इस घटना के बाद शम्मी के परिवार ने विरोध जताया । उन्होंने आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की । उन्होंने घोषित किया है कि जब तक हत्यारे पकडे नहीं जाएंगे तब तक शम्मी के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ।
३. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कपूर ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उन्हें बंदी बना लिया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाचूंकि निहंग लगातार आपराधिक कृत्य कर रहे हैं, तो क्या उन्हें हथियार रखने का अधिकार बरकरार रखना चाहिए ? इस पर चर्चा होनी चाहिए ! |