हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में महिलाओं का योगदान बडा होनेवाला है !
‘माता जीजाबाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज को संस्कार दिए । जीजामाता ने ही हिन्दू साम्राज्य की स्थापना करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज दिए । पहले पति के युद्ध पर जाने से पूर्व उनकी पत्नियां उन्हें तिलक लगाकर ‘युद्ध में विजयी होकर लौटें’, ऐसा कहती थीं । उसी प्रकार अब भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के इस कार्य में महिलाओं का बहुत बडा योगदान होनेवाला है । महिलाओं के बिना हिन्दू राष्ट्र की स्थापना असंभव है ! भारत में प्राचीन काल से ही प्रत्येक कार्य में स्त्रियों का योगदान बहुत बडा रहा है । सभ्यता, संस्कृति तथा हिन्दुत्व की दृष्टि से स्त्रियों का बडा महत्त्व है । एक ओर ‘महिलाओं को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार नहीं है’, ऐसा विषवमन किया जाता है; परंतु वैदिक काल से स्त्रियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, साथ ही उनकी पूजा भी की जाती है । उस काल के आंदोलनों में भी महिलाओं का योगदान बडा है । महिलाओं में परंपरा, वेशभूषा, एकता एवं सभ्यता ये सभी दिखाई देते हैं ।
– श्रीमती नंदा डगला, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, हरियाणा.