राष्ट्र-धर्म लेख 01 August 2024 00:02:28 ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने किया रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम का अवलोकन ! (बाईं ओर से) जयपुर की संस्कृति युवा संस्था की सचिव श्रीमती नीलम सुरेश मिश्रा तथा संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा को आश्रम के ध्यानमंदिर में स्थापित देवताओं की जानकारी देते साधक श्री. रोहित साळुंके (बाईं ओर से) फुलेरा, राजस्थान के संस्कार सेवा योजना ट्रस्ट के संस्थापक श्री. विनोद प्रजापति, जयपुर के गायत्री परिवार के संगठन प्रभारी श्री. रामराय शर्मा तथा जयपुर, राजस्थान के निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरीजी महाराज को सात्त्विक कलाकृतियों की जानकारी देते साधक श्री. निषाद देशमुख अमेरिका के ‘इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस साइंस’ के डॉ. नीलेश ओक (बाईं ओर) को सनातन आश्रम के ध्यानमंदिर में स्थापित देवताओं की जानकारी देते साधक श्री. अमोल हंबर्डे Latest Articles ‘डीप स्टेट’ का नया मोहरा ‘सोनम वांगचुक’ !वास्तुशास्त्र (भवन-निर्माण शास्त्र)हिन्दू राष्ट्र-स्थापना हेतु हिन्दुओं को सक्रिय करनेवाली ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ का बढता कार्य !देवतातत्त्व आकृष्ट करनेवाली सनातन-निर्मित सात्त्विक रंगोलियां तथा सात्त्विक चित्रों में देवताओं के यंत्र की भांति सकारात्मक ऊर्जा (चैतन्य) होना