Erdoğan On Israel : (और इनकी सुनिए…) ‘हम इजराइल में घुसेंगे !’ – तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का विधान !

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

अंकारा (तुर्की) – तुर्की फिलिस्तीनियों की सहायता करने के लिए इसराइल में घुस सकता है, ऐसा विधान तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तय्यिप एर्दोगन ने किया है । एर्दोगन ने उनके मूल गांव रिझ में हुई सत्ताधारी पार्टी की बैठक में बताया, इजरायल हमास के विरोध में गलत काम नहीं कर सकता । इसके विरोध में हमें बहुत शक्तिशाली होना चाहिए । जिस तरह हम काराबाख (अज़रबैजान का एक प्रदेश) और लीबिया में घुसे थे, उसी तरह हम इजराइल में भी घुस सकते हैं ।

सद्दाम हुसैन जैसी स्थिति होगी ! – इजराइल का प्रतिउत्तर

इजराइल पर आक्रमण करने की धमकी देकर एर्दोगन सद्दाम हुसैन के कदमों पर चल रहे हैं, ऐसी चेतावनी इजरायल के विदेशमंत्री इस्राइल कैट्ज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी । जिसमें उन्होंने सद्दाम हुसैन और एर्दोगन के छायाचित्र भी प्रसारित किए हैं । उन्होंने कहा कि इराक में क्या हुआ और वह कैसे समाप्त हुआ , यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

इजराइल में घुसने के कारण होने वाला परिणाम हमास पिछले कुछ महीनो से भुगत रहा है । इस कारण भारत विरोधी तुर्की ने आत्मघात कर ही लेना चाहिए ऐसा भारतीयों को तो लगेगा ही !