Shri Ram Mandir Ayodhya : १४ जुलाई तक २ करोड भक्तों ने किए श्रीरामलल्ला के दर्शन !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां की श्रीरामजन्मभूमि पर निर्माण किए गए श्रीराम मंदिर की २२ जनवरी के दिन हुई प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत १४ जुलाई तक लगभग २ करोड भक्तों ने श्रीरामलल्ला के दर्शन लिए हैं । मंदिर में प्रतिदिन लगभग १ लाख १२ सहस्र भक्त आ रहे हैं । वर्तमान में उत्तर भारत में चल रहे श्रावण मास में इस संख्या में बढोतरी हो सकती है, ऐसा कहा जा रहा है ।
१. यहां के महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ५ लाख २० सहस्र यात्री अभी तक पहुंचे हैं । प्रतिदिन लगभग ढाई सहस्र विमान यात्री आ रहे हैं । अयोध्या स्टेशन से ३२ ट्रेनें चल रही हैं ।
२. अयोध्या होटल एसोसिएशन के सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि ६० नए होटल तैयार हुए हैं । ३० होटल का काम चालू है ।