Jamaat E Islami : बांग्लादेश में आरक्षण पर हिंसा के पीछे पाकिस्तान के ‘जमात-ए-इस्लामी’ संगठन का हाथ !
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी संघटन का हाथ होने की बात सामने आई है। इंटेलिजेंस द्वारा दी गई जानकारी से पता चला कि आंदोलन में मारे गए प्रत्येक छात्र के लिए 5 सहस्त्र टका (लगभग 3 सहस्त्र 500 रुपये) तथा एक पुलिसकर्मी की हत्या के लिए 10 सहस्त्र टका (लगभग 7 सहस्त्र रुपये) दिए गए थे। यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के छात्र संगठन युवा दल ने किया था।
आंदोलन का षड्यंत्र लंदन में रचा गया था । बीएनपी प्रमुख तारिक रहमान वहीं रहते है। उन्होंने लंदन में पाकिस्तानी कारीगरों से संपर्क किया और धन इकट्ठा कर ढाका में सुल्तान नामक व्यक्ति को भेजा। इसी पैसे से हिंसा की गई। बांग्लादेश पुलिस ने सुल्तान को बंदी बना लिया गया है।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान, जो अन्य इस्लामिक देशों में भी आतंकवादी कार्यवाही करता है, क्या वह हिन्दू-बहुल भारत में बिना आतंकवादी कार्यवाही किये शांत रह सकता है ? |