Pune Rain Prediction : जुलाई के महिने में बाढ तथा अतिवृष्टि के कारण बडी हानि हुई !

पुणे के ज्योतिषी सिद्धेश मारटकर की भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई !

पुणे के ज्योतिषी सिद्धेश मारटकर

पुणे – यहां के ज्योतिषी सिद्धेश मारटकर ने जुलाई-अगस्त २०२४ की अवधि में होनेवाली गतिविधियों के संदर्भ में ‘ज्योतिष ज्ञान’ इस त्रैमासिक में कुछ भविष्यवाणियां की हैं, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘‘बाढ, अतिवृष्टि, भूकंप जैसी घटनाओं के कारण बडी हानि हो सकती है । महाराष्ट्र के प्रमुख नगर बाढ की चपेट में आ सकते हैं । पानी में डूबकर होनेवाली मृत्युओं की संख्या बडी होगी, साथ ही मंदिर एवं विद्यालयों को भी बाढ से संकट दिखाई देता है ।’’ वास्तव में भी मूसलाधार वर्षा के कारण ऐसा हुआ ।

इस त्रैमासिक में उन्होंने और भी कुछ भविष्यवाणियां करते हुए कहा है कि राजनीतिक, प्राकृतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में बडी घटनाएं होने की संभावना है । इसके साथ ही आरक्षण का विवाद पुनः एक बार भडकने की संभावना है । राजनीतिक व्यक्तियों के लिए यह काल प्रतिकूल है । इसमें बडे राजनीतिक दल टूटेंगे, मान्यवर व्यक्तियों की मृत्यु की संभावना है, साथ ही सामाजिक तथा जातिवाद बढने की संभावना है । समय से पूर्व विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है । विचित्र प्रकार के संक्रामक बीमारियां फैलेंगी । इस काल में आधुनिक वैद्य तथा शिक्षकों की हडतालें तथा विरोध प्रदर्शन होंगे । बैंकों के ब्याज के दरों में बडी वृद्धि होगी ।’, ऐसी कई भविष्यवाणियां उन्होंने इस मासिक में की हैं ।

संपादकीय भूमिका 

ज्योतिषशास्त्र को झूठ बोलनेवाले तथाकथित बुद्धिजीवियों का इस पर क्या कहना है ?