कर्नाटक में तुमकुरु नगर पालिका के श्री सिद्धिविनायक मंदिर को तोडकर एक बड़ा व्यावसायिक परिसर बनाने की योजना !
जनता का कड़ा विरोध
तुमकुरु (कर्नाटक) – तुमकुरु नगर पालिका ने यहां श्री सिद्धिविनायक मंदिर को ध्वस्त करके वहां पर एक बड़ा व्यवसायिक भवन (मॉल) बनाने की योजना बनाई है । भाजपा सरकार के समय बंद कर दी गई इस योजना को कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बढ़ावा दिया गया है ।
1. विधायकों, राजनीतिक नेताओं एवं हिंदुत्ववादी संगठनों ने नगर पालिका के निर्णय का कड़ा विरोध किया है तथा इस योजना को निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में विधायक ज्योति गणेश के नेतृत्व में हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारियों को एक निवेदन दिया है।
2. 2 वर्ष पहले तुमकुरु नगर पालिका और ‘ऍग्रीकल्चरल प्रोड्युस मार्केट कमिटी’ (ए.पी.एम.सी.) इस योजना को लागू करने के लिए आगे आए थे । जब श्री सिद्धिविनायक योजना को क्रियान्वित करने के लिए मंदिर को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे तो जनता ने कड़ा विरोध जताया था । जनता के विरोध के कारण योजना निरस्त कर दी गई ।
संपादकीय भूमिकायदि इस स्थान पर कोई मस्जिद होती तो क्या तुमकुरु नगर पालिका ऐसा निर्णय लेती ? कांग्रेस के राज्य में और क्या होगा ? |