चीन हिन्द महासागर में घुसपैठी कर रहा है !
अमेरिका की संसद में सांसद यंग किम ने दी जानकारी
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका की वरिष्ठ सांसद यंग किम ने संसद में कहा, ‘चीन हिन्द महासागर के महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है । इस जलक्षेत्र के मुक्त विहार के अधिकारों में बाधा ला रहा है । अमेरिकी विदेशनीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दक्षिण एशिया महत्त्वपूर्ण है ।”
१. कांग्रेस के विदेश कारोबार समिति के इंडो-पैसिफिक समस्याओं पर काम कर रही उपसमिति की अध्यक्षा सांसद यंग किम ने कहा, ‘प्रदेश की भू-राजनैतिक परिस्थिति में परिवर्तन हो रहा है । इस कारण अमेरिका के सामने अनेक चुनौतियां निर्माण हो सकती हैं । हिन्द महासागर वैश्विक व्यापार के लिए महत्त्वपूर्ण मार्ग है । ८० प्रतिशत सामुद्रिक तेल व्यापार एवं ४० प्रतिशत वैश्विक व्यापार हिन्द महासागर से किया जाता है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) हिन्द महासागर के महत्त्वपूर्ण मार्गों को नियंत्रित कर रही है तथा इस जलक्षेत्र में मुक्त संचार करने के अधिकार में बाधा डाल रही है ।’
२. किम ने आगे कहा, ‘पिछले माह में मेरी उपसमिति द्वारा इंडो-पैसिफिक, दक्षिण चीन समुद्र एवं ताईवान समुद्रधुनी में चीन आक्रामक भूमिका ले रही इसके विषय में चर्चा की गई । सीसीपी भारत से जुड़ी हुई सीमा पर संघर्ष बढा रही है तथा अपनी पनडुब्बियां एवं युद्धपोत नियमित रूप से हिन्द महासागर में भेज रहे हैं ।’
चीन बांग्लादेश में उपस्थिति बढा रहा है !
मध्य एशिया के सहायक विदेश सचिव डोनाल्ड लू ने संसद में कहा, ‘बांग्लादेश में चीन की बढ रही उपस्थिति की संभावना के संदर्भ में हम चिंतित हैं; परंतु मैं कहना चाहता हूं कि बांग्लादेशी लोग इस प्रकरण में बहुत उतावले नहीं होंगे । वे इस मामले में बहुत सावधानी रखेंगे।’
सांसद बिल कीटिंग ने पूछा, ‘बांग्लादेश में चीन का बढता प्रभाव एवं रूस के प्रभाव को ध्यान में लेते हुए यह चिंताजनक लग रहा है ।’ तब लू ने कहा, ‘बांग्लादेश का सबसे प्रभावशाली देश प्रत्यक्ष में रूस अथवा चीन होने की अपेक्षा भारत है । हम बांग्लादेश एवं उस प्रदेश में क्रियान्वित नीतियों के संदर्भ में भारत से सक्रिय संवाद कर रहे हैं ।’
संपादकीय भूमिका
|