मोहम्मद आलम ने हिन्दू प्रेमी पूजा की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया !
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – मोहम्मद आलम ने अपनी लिव-इन रिलेशनशिप में रहनेवाली प्रेमिका पूजा की हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया ।
1. मोहम्मद आलम पहले से विवाहित था । उनके 4 बच्चे हैं । वह 4 वर्ष तक पूजा के साथ रहा । पुलिस ने मोहम्मद आलम को बंदी बना लिया है ।
2. पूजा भी विवाहित थी; लेकिन वह अपने पति से अलग हो गई थी । उसके 3 बच्चे थे ।
3. पूजा की हत्या करने के बाद आलम स्वयं पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई कि ‘पूजा लापता हो गई है ।’
4. पुलिस जांच में पता चला कि आलम ने 6 महीने पहले पूजा से विवाह किया था । इसके उपरांत पूजा आलम को अपनी पत्नी से अलग होकर उसके साथ रहने के लिए विवश होना पड़ा । इसी के चलते आलम ने पूजा की हत्या कर दी ।
संपादकीय भूमिकालव जिहाद विरोधी कानून के होते हुए भी नहीं थम रही ऐसी घटनाएं; क्योंकि धर्मांधों को कानून का भय नहीं है ! |