Microsoft Server Down : ‘माइक्रोसॉफ्ट विंडोज’ में उत्पन्न हुआ तकनीकी दोष : विश्वभर की बैंकिंग और विमान सेवाएं ठप !
नई देहली – माइक्रोसॉफ्ट की संगणक प्रणाली ‘विंडोज’ में अचानक उत्पन्न हुए तकनीकी दोष के कारण विश्वभर के विमान प्रतिष्ठान, प्रचारमाध्यम और बैंकों के कामकाज १९ जुलाई को ठप हो गए । यह समस्या कुछ घंटे बनी रही । इससे विमानों की आवाजाही थम गई और विश्वभर के करोड़ों लोगों को कष्ट हुआ । अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत समेत यूरोपीय देशों में यह समस्या उत्पन्न हुई थी ।
#Crowdstrike error wrecks major havoc for #Microsoft Windows users, businesses, and airports
London Stock Exchange also hit
Reports indicate disruptions at airports, hindering check-in processes for airlines.#Technology #Aviation #CyberAttackpic.twitter.com/Q93BMc8l9q
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 19, 2024
उपयोगकर्ताओं को विविध ‘एप्स’ और सेवाओं में प्रवेश करने में समस्या आई । माइक्रोसॉफ्ट प्रतिष्ठान ने कहा है कि हम इस समस्या की जांच कर रहे हैं ।