Suvendu Adhikari : ‘सबका साथ और सबका विकास’ एवं अल्पसंख्यांक मोर्चा बंद करें !
बंगाल के भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी का कार्यकर्ताओं को आवाहन !
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में भाजपा के नेता एवं विधानसभा के विरोधी दलनेता शुभेंदु अधिकारी ने वक्तव्य देते हुए कहा, ‘सबका साथ और सबका विकास’ की हमें आवश्यकता नहीं । हमें (हिन्दुओं को) साथ देनेवालों के साथ हम जाएंगें । हम चुनाव जीतेंगे एवं हिन्दुओं को बचाएंगे ।’ वे पार्टी के कार्यक्रम में ऐसा बोल रहे थे । इस समय अधिकारी ने भाजपा की ‘अल्पसंख्यांक मोर्चा’ शाखा बंद करने की मांग की । ‘सबका साथ और सबका विकास’ यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है ।
शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के उपचुनाव में भाजपा के पराभव का कारण बताया । उन्होंने कहा, ‘उपचुनाव में सहस्रों (हजारों) हिन्दुओं को मतदान नहीं करने दिया । लोकसभा चुनाव में भी लाखों हिन्दुओं को मतदान नहीं करने दिया; क्योंकि हम हिन्दू हैं । इससे आगे मतदान के समय (हिन्दू मतदान न कर सकें, इसलिए) सवेरे से हमारे घरों के सामने जिहादी बैठे होंगे । पुलिस प्रेक्षक हो जाएंगे । हमें जागृत होना होगा । यहां से १० किलोमीटर दूरी पर घटकपुर एवं भंगार में हिन्दुओं को मतदान नहीं करने दिया । बदुरिया, हरोआ एवं कैनिंग वेस्ट में तृणमूल कांग्रेस की डेढ लाख मतों से विजय हुई है । वहां मतदाता कार्ड द्वारा मतदान नहीं हुआ । स्लिप द्वारा मतदान हुआ है । हमें बंगाल में लोकतंत्र चाहिए । धनेखली, केशपुर, इंदास, पत्रसैर, शितलाकुची में हिन्दुओं को मतदान नहीं करने दिया । चुनाव के दिन मुझे गुंडों ने घर में बंद कर दिया । केंद्रीय सुरक्षा दलों को मतदान कार्ड देखने का अधिकार प्रदान करें, ऐसी हमारी इच्छा है । बंगाल में संविधान खत्म हो गया है । हमें संविधान को बचाना है ।’
शुभेंदु अधिकारी ने मतदाताओं के लिए आरंभ किया जालस्थल !
शुभेंदु अधिकारी ने इस समय एक जालस्थल का भी (‘पोर्टल’ का भी) लोकार्पण किया । उन्होंने सामाजिक माध्यमों से लिखा, ‘मैंने जो वचन दिया है, उसके अनुसार मैंने एक पोर्टल का आरंभ किया है । इस में जिन मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति नहीं है, वे अपने परिवाद इस पर पंजीकृत कर सकते हैं । ऐसे लोगों की गोपनीयता की पूर्ण सावधानी बरती जाएगी
|
शुभेंदु अधिकारी के बयान से राजनीति गर्माने पर उन्होंने उपर्युक्त स्पष्टीकरण दिया । पत्रकारों से बातचीत में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मेरे बयान को प्रधानमंत्री मोदी, दल और केंद्र सरकार की, ‘सबका साथ, सबका विकास’ इस घोषणा से जोड़कर न देखा जाए । मैंने जो कहा, वह बंगाल की सच्चाई है । राज्य के एक भी मुसलमान ने भाजपा को मतदान नहीं किया है । हिन्दुओं को अब जागने की आवश्यकता है; क्योंकि बंगाल हाथ से निकलता जा रहा है । ममता बनर्जी के शासनकाल में अनेक जिलों का मूल जनसांख्यिकीय स्वरूप बदल गया है । अनेक स्थानों पर हिन्दू अल्पसंख्यक, तो मुसलमान बहुसंख्यक हो गए हैं । मैं जब अपने क्षेत्र में जाता हूं, तब हिन्दू हो अथवा मुसलमान, प्रत्येक को विकास योजनाओं का लाभ दिलवाता हूं । फिर भी, भाजपा को हिन्दुओं की पार्टी कहा जाता है । हम सबके लिए काम करते हैं । हमारी सरकार ने जो भी योजना लाई है, वह सबके लिए है । मैंने जो कहा है, वह मेरा निजी मत है । जो सत्य है, वही मैंने कहा है ।
संपादकीय भूमिका
|