Aman Pretended As Hindu : उत्तर प्रदेश में एक १६ वर्षीय हिंदू लडकी का हिंदू होने का ढोंग करने वाले कट्टरपंथी द्वारा यौन उत्पीडन किया गया।
विवाह का वचन करके फसाया
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) – जिले के सरपतहा में रहने वाली १६ वर्षीय हिंदू लडकी लव जिहाद का शिकार हो गई है। लडकी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में काम कर रही थी। वहां उसका परिचय ‘अमन’ नाम के युवक से हुई। अमन ने हिन्दू होने का नाटक किया। वह अन्य हिन्दूओं की तरह अपनी कलाई पर एक धागा बांधता था। वह उसे विवाह का झांसा देकर बरेली ले गया। अमन ने उसे १० दिनों तक अपने घर में रखा तथा उसका यौन उत्पीड़न किया। जब वह अमन के घर गई तो लडकी को पता चला कि वह मुस्लिम है। वह अमन के चंगुल से भाग निकली। उसने एक यात्री की सहायता से थाने पहुंचकर अमन के विरुद्ध आपत्ति प्रविष्ट कराई।
१. लडकी ने कहा, ‘मैं कानूनी विवाह नहीं कर सकती क्योंकि मैं नाबालिग हूं,’ मैंने अमन से कहा। उसने मुझसे विवाह का वचन दिया था। मैंने उनसे कहा कि मेरा परिवार इसे स्वीकार नहीं करेगा; लेकिन उसने मुझे धोखा दिया और बरेली में अपने घर ले गया।
२. अपने आरोप में लड़की ने कहा, “१३ जुलाई को अमन मुझे बरेली में अपने गांव ले गया। वहां उसने मेरा यौन शोषण किया। जब मैं उनके गांव गई तो मुझे उनकी वास्तविकता पता चली। मुझे तब पता चला कि उसने अपनी पहचान छिपाई करके मुझसे दोस्ती की थी।
३. जब मुझे अमन की सच्चाई पता चली तो उसके पिता ने मुझ पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया !
संपादकीय भूमिकासरकार को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि ऐसे लव जिहादियों को कड़ा से कड़ा दंड मिले ! |