Halal Tea : आइ.आर्.सी.टी.सी. का ‘भारतीय अन्न सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ की ओर अंगुलीनिर्देश !
|
(आइ.आर्.सी.टी.सी. अर्थात भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन महामंडल)
नई देहली – सामाजिक माध्यमों से एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में एक यात्री रेल में चाय के पाकिट पर हलाल प्रमाणपत्र के उल्लेख पर आपत्ति दर्शाते हुए नजर आ रहा है । यह वीडियो पुराना होने का कहा जा रहा है । इस विषय में आइ.आर्.सी.टी.सी. ने उत्तर दिया है कि यह भ्रमित करनेवाला वीडियो है । कृपा कर के इस पर विश्वास न रखें तथा उसे आगे न भेजें । आइ.आर्.सी.टी.सी. अपने खाद्यपदार्थों के लिए केवल ‘एफ्.एस्.एस्.ए.आइ.’ का अनुसरण करती है ।
IRCTC points at FSSAI when questioned on serving ‘Halal’ certified tea on Indian Railways.
Further says, ‘Tea served is vegetarian’
👉Although the eatables for sale in the railways are already certified by the FSSAI, why do the railways need a ‘Halal certification’ over that ?… pic.twitter.com/Cp4Z475128
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 12, 2024
इस वीडियो में ‘सावन माह में (उत्तर भारत में वर्तमान में सावन माह चालू है ।) हलाल प्रमाणित पदार्थ खाने के लिए देना, अर्थात हमारे (हिन्दुओं की ) धार्मिक भावनाओं से खिलवाड करने जैसा है’, ऐसा यात्री कहते हुए, नजर आ रहे हैं । उसी समय रेल कर्मचारी यात्री को समझाने की कोशिश कर रहा है कि ‘चाय मांसाहारी नहीं, अपितु शाकाहारी है !’
संपादकीय भूमिका
|