Rajasthan Budget : राजस्थान में भाजपा सरकार ने मंदिरों के किया करोडों रुपए का प्रावधान
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य के मंदिरों के नवीनीकरर हेतु अर्थसंकल्प में विशेष प्रावधान किया है । राज्य के सीकार स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के विकास हेतु १०० करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । यहां संपूर्ण देश से करोडों श्रद्धालु आते हैं । इस मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु मूलभूत सुविधाएं तैयार की जानेवाली हैं । काशी विश्वानाथ तथा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के सुसज्जित मार्ग के अनुसार (कॉरीडौर के अनुसार) यहां विकास किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त राजस्थान के प्रसिद्ध जीनमाता मंदिर का भी विकास किया जानेवाला है । इसके अंतर्गत शाकंभरी मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जानेवाला है । राज्य के ६०० मंदिरों के लिए १३ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । दीपावली तथा श्रीरामनवमी के त्योहार के उपलक्ष्य में मंदिरों की सजावट की जानेवाली है ।
संपादकीय भूमिकासरकार ने मंदिरों का सरकारीकरण किया हो, तो उसे भी रद्द कर मंदिरों को भक्तों के नियंत्रण में सौंपना चाहिए ! |