राष्ट्रीय 16 July 2024 00:12:10 वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के कुछ क्षणमोती ! भारत हिन्दू राष्ट्र हमारा । सभी भारतीय वह एक परिवार ।। (बाएं से) घाना (अफ्रीका) के इस्कॉन के पू. श्रीवास दास वनचारीजी, सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, नेपाल के श्री. शंकर खराल, बंगाल के स्वामी निर्गुणानंद पुरीजी, इंदौर के स्वामी प्रणवानंद सरस्वतीजी एवं इंडोनेशिया के रस आचार्य पू. डॉ. धर्मयशजी सनातन के धर्मप्रचारक (१) सद्गुरु अनुराधा वाडेकरजी एवं (२) पू. (श्रीमती) संगीता जाधवजी के साथ घोषणा देते हिन्दुत्वनिष्ठ एकत्रित आने पर आनंद व्यक्त करते हुए स्नेह एवं अपनत्व का दर्शन करानेवाले महोत्सव के मान्यवर !(बाएं से) श्री. सुनील घनवट, अमेरिका के डॉ. नीलेश ओक, राष्ट्रीय कीर्तनकार पू. प्रा. सु.ग. शेवडेजी एवं हिन्दू जनजागृतिसमिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी (बाएं से) छत्तीसगढ के श्री. विष्णु पटेल एवं श्री. सुरेंद्र बहादुर सिंह से उनका परिचय एवं संपर्क क्रमांक लेते कर्नाटक के श्री. गिरीश पाटील (दाईं ओर) हिन्दू येळूचि पेरवई (हिन्दू युवा जागृत मंच) के संगठन के अध्यक्ष श्री. पळा संतोष कुमार हिन्दू राष्ट्र महोत्सव के २ सत्रों के बीच के समय में संगठन के कार्यकर्ताओं से एक विषय पर चर्चा करते हुए Latest Articles Shiva Temple Under Jama Masjid Aligarh : अलीगढ (उत्तर प्रदेश) की जामा मस्जिद के स्थान पर पूर्व में था शिवमंदिर !जब बांग्लादेशी सैनिकों का भारतीय सैनिकों से विवाद हुआ तो गांव वाले कुल्हाडी और डंडे लेकर आ गए, जिससे बांग्लादेशी सैनिक भाग खडे हुए !मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के शिवमंदिर के बाहर एक प्राचीन कुएं का उत्खननराजस्थान में युवकों द्वारा सायबर ठगी के लिए उपयोग में लाए गए ३०० मोबाइल ग्रामीणों ने तोड कर जला दिए !