Supreme Court Sentences : जीन्स पहनकर आए अधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट ने समझाया !
योग्य वस्त्र में आने के बारे में दी चेतावनी !
नई देहली – सर्वोच्च न्यायालय ने एक अधिवक्ता से कहा, अधिवक्ता को उचित वस्त्र पहनकर न्यायालय आना चाहिए। गुवाहाटी उच्च न्यायालय में जीन्स पहने एक वरिष्ठ अधिवक्ता को न्यायमूर्ती ने पुलिस के माध्यम से न्यायालय से बाहर निकाल दिया और उन्हें निलंबित कर दिया।
The Supreme Court reprimanded an advocate who came to the court wearing jeans!
Advised to come only in proper attire!
What do those opposing the dress code in temples have to say about this?
Picture courtesy – @LiveLawIndia #SupremeCourt #Dresscode pic.twitter.com/8bmlgMRKEA
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 11, 2024
इस प्रकरण से संबंधित वकील बी.के. महाजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और याचिका प्रविष्ट की। याचिका में उन्होंने कहा कि जींस पहनने के लिए मैंने कोर्ट से क्षमा मांगी, फिर भी पुलिस ने मुझे बाहर क्यों निकाला? इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने वकील महाजन को ही सख्त शब्द सुनाये। कोर्ट ने कहा कि अधिवक्ता उचित गणवेश में ही कोर्ट में आएं।
संपादकीय भूमिकामंदिर के वस्त्र संहिता (पोशाक संबंधी नियम) का विरोध करने वालों का इस विषय में क्या कहना है ? |