Indians In Russian Army : रूस की सेना में भरती भारतीयों को स्वदेश भेजने की पुतिन की घोषणा !
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस यात्रा के समय उपस्थित किया सूत्र
मास्को – रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है । रूस में नौकरी लगाने का लालच देकर कुछ भारतीयों को रूस की सेना में भारती किया गया है । ये भारतीय सुरक्षित रूप से स्वदेश लौटनेवाले हैं । अपनी रूस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के सामने रूस की सेना में भारतीयों को छल से भारती करने का प्रश्न उपस्थित किया । तब पुतिन ने रूस की सेना में भरती भारतीयों को निष्कासित कर स्वदेश भेजने की घोषणा की ।
Indians In Russian Army : Vladimir Putin announces the repatriation of Indians enlisted in the Russian military!
Prime Minister Modi raised the issue during his visit to Russia.#IndoRussiaSummit #modirussiavisit #ModiInMoscow #India pic.twitter.com/k5QdB6OV36
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 9, 2024
पिछले ही महीने रूस-यूक्रेन युद्ध में २ भारतीयों की मृत्यु हो गई थी । उस समय भारत ने रूस की सेना में भरती भारतीयों को स्वदेश भेजने की मांग की थी । २२ वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मास्को गए हुए हैं ।