Delhi Rain : देहली में हुई मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान नहीं बता पाए ! – हवामान विभाग की स्वीकृति
नई देहली – देहली में २७ और २८ जून को मूसलाधार वर्षा हुई । गत ८८ वर्षों का रिकाॅर्ड टूट गया । इस वर्षा से अनेक स्थानों पर ४ से ५ फुट तक पानी जमा हाे गया था । वर्षा के कारण इंदिरा गांधी आंतरराष्ट्रीय विमानतल के ‘टर्मिनल-१’ के वाहनतल क्षेत्र की छत और आधार स्तंभ (खंबे) धराशायी हो गए । उनके नीचे अनेक गाडियां दब गईं । इसमें एक की मृत्यु और ८ लोग घायल हो गए । इस वर्षा के विषय में हवामान विभाग ने कहा है कि हम इस वर्षा का पूर्वानुमान नहीं बता पाए ।
We couldn’t predict the heavy downpour in Delhi. – Acceptance of the Meteorological Department.
👉 Earlier, when Meteorological Department predicted ‘no rain’, people made sure to venture out with umbrellas and raincoats, the same holds true to this day.
👉 Such massive errors… pic.twitter.com/sCg2baVryM
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 29, 2024
संपादकीय भूमिका
|