DK Shivakumar : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को त्यागपत्र देकर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करें !
‘विश्व वोक्कलिगा महासमस्तान मठ’ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी का आवाहन
बंगळुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को त्यागपत्र देना चाहिए तथा उनके स्थान पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को नियुक्त करें, ऐसी घोषणा ‘विश्व वोक्कलिगा महासमस्तान मठ’ के संत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने की है । वे केम्पेगौडा जयंती के अवसर पर बेंगळुरू में आयोजित कार्यक्रम में ऐसा बोल रहे थे । मुख्य बात यह है कि इस समय मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या एवं उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार दोनों उपस्थित थे ।
वर्तमान में राज्य में वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति-जनजाति, एवं अल्पसंख्यक, प्रत्येक में से १ उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग की जा रही है । राज्य में डी.के. शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं । वे दक्षिण कर्नाटक के वोक्कलिगा नामक प्रबल समुदाय से हैं ।
कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने आगे कहा, ‘सभी ने सत्ता का उपभोग लिया है एवं मुख्यमंत्री बन गए; परंतु हमारे डी.के. शिवकुमार आजतक मुख्यमंत्री नहीं बन सके हैं । इस कारण सिद्धरामय्या को विनती है कि उन्होंने इस पद का अनुभव लिया है, इस कारण अब वे शिवकुमार को सत्ता सौंपकर उन्हें आशीर्वाद दें । यदि सिद्धरामय्या चाहते हैं, तो ही यह हो सकता है, अन्यथा यह संभव नहीं । इस कारण शुभकामनाओं के साथ मैं सिद्धरामय्या को विनती करता हूं कि वे डी.के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं ।’
पार्टी के प्रमुख जो कहेंगे, मैं वही करूंगा ! – मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या
संत के इस आवाहन के संदर्भ में जब सिद्धरामय्या से पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र है । पार्टी के प्रमुख जो कहेंगे, मैं वही करूंगा ।’
डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘कुछ बातें बताई गई हैं । सिद्धरामय्या एवं मैं, हम दोनों ही राज्य की ठप हुई परियोजनाओं के विषय में राज्य के सांसदों से चर्चा करने हेतु नई देहली जा रहे हैं ।’