परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के साधना हेतु क्रियाशील करनेवाले अभ्यासवर्गाें की ग्रंथमाला ! (खंड ३)
सनातन का ग्रंथ
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की साधकों को अनुभव हुईं विशेषताएं !
प्रस्तुत खंड में परात्पर गुरु डॉक्टरजी की अभ्यासवर्गाें में सिखाने की अलौकिक पद्धति, अभ्यासवर्गाें में आनेवाले जिज्ञासुओं का सत्सेवा हेतु प्रेरित होना, परात्पर गुरु डॉक्टरजी द्वारा अभ्यासवर्गाें में आनेवाले साधकों को चूकों का भान कराकर साधकों को साधना में आगे ले जाना इत्यादि के विषय में साधकों द्वारा कृतज्ञभाव से लिखकर दिए अनेक सूत्र समाविष्ट हैं ।
ग्रंथ ‘ऑनलाइन’खरीदने हेतु : SanatanShop.com
संपर्क क्रमांक : 9322315317