वाराणसी में ‘अखिल भारतीय सनातन न्यास’ द्वारा आयोजित रामकथा में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – अखिल भारतीय सनातन न्यास की ओर से जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी के प्रांगण में ९ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया । इस कथा का आरंभ हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी, काशी विश्वनाथ मंदिर वॉर्ड के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय एवं अन्य संतों की ओर से दीप प्रज्वलित किया गया । कथावाचक पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराजजी ने कथा का वाचन किया ।
इस अवसर पर सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने कहा, ‘‘हमारे धर्म ने हमें अनेक तपस्वी संत, महाराजा, राष्ट्रपुरुष और अनेक तपस्वी नारियां दी हैं । ऐसी है हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत । हमें इसपर गर्व होना चाहिए और इसे संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए । नागेंद्र पांडेय ने कहा, ‘‘सभी हिन्दुओं को एक हिन्दू के रूप में अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए ।’’