Sam Pitroda : भारतीयों की आलोचना करनेवाले सैम पित्रोदा की पुनः ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष स्थान पर नियुक्ति
नई देहली – सैम पित्रोदा की पुनः एकबार ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष स्थान पर नियुक्ति की गई है । कांग्रेस के नेता के.सी. वेणुगोपाल ने परिपत्रक प्रसारित कर यह जानकारी दी है । कुछ माह पूर्व भारतीयों के संदर्भ में किए गए आपत्तिजनक वक्तव्य के कारण उन्हें इस पद पर से हटाया गया था । कांग्रेस के इस निर्णय के उपरांत भाजपा के नेता अमित मालविय ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा था, ‘मध्यमवर्गीयों को कष्ट देनेवाला दुबारा आ गया है तथा कांग्रेस ने देशवासियों का विश्वासघात किया है ।’
क्या कहा था सैम पित्रोदा ने ?
सैम पित्रोदा ने ‘द स्टेट्समन’ को दिए साक्षात्कार में भारत के लोकतंत्र के विषय में बोलते हुए कहा था, ‘भारत में एक ओर पूर्व के लोग चीनी नागरिकों के समान दिखाई देते हैं, तो पश्चिम की ओर के लोग अरबियों समान दिखते हैं, तो उत्तर भारत के लोग कदाचित् गोरे वेस्टर्न लोगों के समान एवं दक्षिण के लोग अफ्रिकी नागरिकों जैसे दिखते हैं । तब भी उसका हमारे जीवनशैली पर कुछ भी परिणाम नहीं हुआ है । हमी सभी बांधव एवं बहनों की भांति एकत्रित रहते हुए विविधता से पूर्ण देश को एक रख सकें हैं ।’
संपादकीय भूमिकाइससे कांग्रेस भारतीयों को मामूली मानती है । पित्रोदा को हटाना, यह दिखावा था, यही स्पष्ट होता है । क्या कांग्रेस को मत देनेवाले हिन्दुओं को यह स्वीकार हैं ? |