हिन्दू धर्मविरोधियों के द्वारा किए जानेवाले दुष्प्रचार के विरुद्ध आक्रामक नीति आवश्यक ! – डॉ. भास्कर राजू वी., न्यासी, धर्ममार्गम् सेवा ट्रस्ट, तेलंगाना
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव का चौथा दिन (२७ जून)
विद्याधिराज सभागार – संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म ही सत्य है, अन्य सभी असत्य हैं । ईसाई, इस्लामी तथा नास्तिक अर्थात वामपंथियों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है । झूठी कथाएं रची जा रही हैं । इसका सामना करता समय सनातनधर्मीय सुरक्षात्मक नीति अपना रहे हैं; परंतु अब इसका समय आ गया है कि इस दुष्प्रचार का सामना करते समय हमें आक्रामक नीति अपनाना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन तेलंगाना के धर्ममार्गम् सेवा ट्रस्ट के न्यासी डॉ. भास्कर राजू वी. ने यहां के वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव को संबोधित करते हुए किया ।
डॉ. भास्कर राजू वी. ने आगे कहा कि ईसाई तथा इस्लामी पाखंडी हैं, जबकि वामपंथी देशद्रोही हैं । इन लोगों की विचारधारा को अस्वीकार किया जाना चाहिए । हमने उनकी झूठी कथाओं को खारीज करनेवाला ‘नैरेटिव’ तैयार करना चाहिए । उसके लिए सभी प्रकार के भेद बाजू में रखकर हिन्दू के रूप में संगठित होकर हमें आक्रामक नीति अपनानी चाहिए । इसे करते हुए हमें पाखंडी, जिहादी, धर्मांध, ‘कन्वर्जन माफिया’, ‘अर्बन नक्सल’ (शहरी नक्सलवाद) इत्यादि शब्दों का खुलकर प्रयोग करना चाहिए ।