AI At Kumbh : प्रयागराज महाकुंभ पर्व पर ‘ए आई’ के माध्यम से होगी सुरक्षा व्यवस्था चोरी की संभावना न्यूनतम !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर्व की सुरक्षा ‘एआई’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) द्वारा की जाएगी। अतः हिन्दू भक्तों की कोई भी वस्तु चोरी नहीं की जा सकती। इसके अनुसार प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे होंगे । जिससे यदि कोई चोरी करने का प्रयास करेगा तो वह तत्काल पकड़ा जाएगा।
AI at Kumbh: Security arrangements will be managed by AI-Based Technology at the Prayagraj Maha Kumbh mela – Minimal chance of theft!
It is expected that the Uttar Pradesh government should also make extensive arrangements to provide Dharma Shikshan to Hindus during the… pic.twitter.com/KiPtJpuSGV
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 26, 2024
महाकुंभ पर्व 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। महाकुंभ पर्व के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष का महाकुंभ महोत्सव वैश्विक ‘ब्रांडिंग’ का महाकुंभ बनेगा; क्योंकि इस कुंभ पर्व को लेकर विश्व भर के लोग उत्साहित हैं । अब लोगों की रुची धर्म एवं अध्यात्म की ओर अधिक है। ऐसे में इस महाकुंभ पर्व में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है । इस संदर्भ में इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को दायित्व सौप गया है ।
संपादकीय भूमिकाअपेक्षा है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ पर्व में भी हिंदुओं को धार्मिक शिक्षा प्रदान करने की व्यापक व्यवस्था करे ! |