Robo Dogs : भारतीय सेना में शीघ्र ही सहभागी होंगे ‘रोबो डॉग्ज’ !
नई देहली – भारतीय सेना में शीघ्र ही कुत्तों के आकार के रोबोट कुत्ते (मल्टी-युटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट ) सहभागी होंगे । ये रोबोट कुत्ते आवश्यकता के अनुसार शत्रु पर गोलीबारी भी कर सकते हैं । इनका उपयोग प्रमुखता से गुप्तचरी एवं अल्प वजन की सामग्री उठाने हेतु किया जाएगा । भारतीय सेना ने पिछले वर्ष सितंबर में १०० रोबोट कुत्तों की मांग की थी । अब प्रथम चरण में २५ रोबोट मिलेंगे । वर्तमान में प्राथमिक स्वरूप के रोबो कुत्तों का क्रय किया जा रहा है । यदि ये रोबो कुत्तों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो उनकी संख्या बढाई जाएगी ।
रोबो कुत्तों की विशेषताएं
१. रोबो कुत्ते का वजन ५१ किलोग्राम है तथा उसकी लंबाई २७ इंच है । इन कुत्तों को रिमोट के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है ।
२. इन कुत्तों में थर्मल कैमरे एवं अन्य भिन्न भिन्न सेंसर लगाए गए हैं । उसकी सहायता से शत्रु का स्थान सहजता से दिखाई देगा । ये रात के अंधेरे में भी काम कर सकते हैं ।
३. इन रोबो कुत्तों में छोटे आकार के शस्त्र बिठाए जाएंगे, जो आवश्यकता होने पर शत्रु पर आक्रमण करने में सक्षम है ।
४. सडक, जंगल, पहाड जैसे भिन्न भिन्न भागों में ये कुत्ते चल सकते हैं तथा स्वयं के साथ सामग्री भी उठाकर ले जा सकते है ।
५. इन रोबो कुत्तों में बैटरी है, जो एकबार भारित (चार्ज) करने पर १० घंटे काम कर सकती है ।