सनातन धर्मीय संगठित होने पर धर्म बलवान हो सकता है ! – जगद्गुरु श्री श्री श्री विधुशेखर भारती महास्वामीजी महाराज, दक्षिणाम्नाय शृंगेरी श्री शारदा पीठाधीश्वर
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव को शृंगेरी पीठ के शंकराचार्यजी का आशीर्वाद !
रामनाथी (गोवा), २४ जून (वार्ता.) – वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव को जगद्गुरु श्री श्री श्री विधुशेखर भारती महास्वामीजी महाराज ने आशीर्वाद दिए ।
उन्होंने कहा,
‘‘सनातन धर्म, यह सर्वश्रेष्ठ धर्म है; परंतु लोगों को धर्म का सखोल और योग्य ज्ञान न होने से कुछ लोग उसका विरोध करते हैं । इसलिए सनातन धर्मियों में धर्म के विषय में संदेह निर्माण होता है । इसलिए हिन्दुओं को सनातन धर्म का ज्ञान देने की आवश्यकता है । सनातन धर्मीय संगठित हो गए, तो सनातन धर्म बलवान हो सकता है ।
🕉️ Dharma and Nation are like two eyes and when we work for it’s welfare our well being is automatically taken care of – His Holiness Jagadguru Sri Sri Vidhushekhara Bharati Sannidhanam @sringerimath
🕉️ The lack of information on Dharma creates doubts in Hindus due to the… pic.twitter.com/tOvOxVAKFv
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 24, 2024
देश-विदेश में इसप्रकार के अधिवेशन होने चाहिए । इस वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव से देश एवं धर्म के विषय में चिंतन होकर योग्य निर्णय लिया जाए, इसलिए हम भगवान नारायण का स्मरण कर आशीर्वाद दे रहे हैं, साथ ही इस धर्मरक्षा के कार्य में सम्मिलित सभी संगठनों को भी हमारे आशीर्वाद !’’